पीजीआई कोचिंग सेंटर के रिजेल्ट में अब्बल आए छात्र छात्राओं को कोचिंग सभागार कक्ष में चेक दे किया सम्मानित
रामपुरा- जालौन - जनपद जालौन माधौगढ़ क्षेत्र के रामपुरा में पीजीआई कोचिंग परिसर में कोचिंग प्रबंधक केमिस्ट्री एक्सपर्ट महेंद्र प्रजापति माही पाल एवं शिव प्रताप के द्वारा छात्र एवं छात्राओं को समानित किया गया।वही मोहित महेश्वरी जिले में सेकंड टॉपर आने पर 95.4% रसायन विज्ञान 91% अन्य छात्र छात्राओं अभिषेक राठौर 79.6 रसायन विज्ञान 94% यशपाल 94% मुस्कान झा 82% शालिनी 91% अनुराध 83% अर्जुन 87% देवेंद्र 83% श्री वास संतोष 76% स्नेहा 83% आलोक 81% संगम व्यास 82% वंशिका 81% शैलेश 84% अंजना84%राघव92%विवेक 82%अनुभव77%राहुल75%देवेंद्र83%संतोष76%ज्योति75% आदि छात्र-छात्राओं का सम्मानित किया गया
रपुर स्थित पीजीआई कोचिंग सेंटर सभी शिक्षण ब्यवस्थाओ से सुसज्जित हैं कोचिंग प्रबंधक के माध्यम से मोहित महेश्वरी को 10 हजार की प्रोत्साहन राशि चेक के रूप में हौसला अफजाई कर नवाजा गया।
आपको बताते चले कि रामपुरा क्षेत्र जालौन का बहुत पिछड़ा इलाका माना जाता हैं। कभी इस इलाके में डकैतों के फ़र्मसन जारी हुआ करते थे। दडयूओ का साम्राज्य कायम रहता था।शिक्षा का दूर दूर तक का आभाव था। ऐसे इलाके से इन लड़को का पढ़ाई कर जिले में अब्वल आना बहुत बड़ी ख्याति में माना जा सकता हैं ये सब कोचिंग सेंटर के अध्यापकों और प्रबंधक की मेहनत का कमाल हैं।