आंधी ने मचाया उत्पात टीन शेड उड़े
अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट
महोबा संवाददाता बुधवार की रात लगभग दो बजे तेज आंधी व बारिश से पनवाड़ी थाना क्षेत्र में मौसम गड़बड़ा गया। भरवारा गांव बस स्टेंड पर लगे नीम के पेड़ की बड़ी बड़ी डालिया दुकानों के टीन शेड पर गिरी जिससे गुमटियां भी क्षतिग्रस्त हुई है तेज आंधी के चलते कई पेड़ गिर गए। तो वही महोबकंठ थाना क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग गांव में बुधवार की रात्रि में तेज आंधी के साथ हुई बारिश के चलते गांव निवासी शिवरतन राजपूत पुत्र मंगल सिंह के खेत पर लगा सौर ऊर्जा प्लांट तेज हवा में उड़ गया नतीजे से किसान को लगभग 6 लाख का नुकसान हुआ है टिन-छप्पर उड़ते नजर आए। छतों पर सूखने के लिए डाले गए कपड़े कहां उड़कर चले गए पता ही नहीं चला। मौसम का यह रौद्र रूप करीब डेढ़ घंटे तक चलता रहा। तब तक लोग जहां थे वहीं दुबके रहे। तारों पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गई। पहले तेज आंधी चली फिर बंद हो गई। लेकिन तीन बजते-बजते तेज हवा के साथ ऐसी बारिश शुरू हुई कि लोग घबरा गए। साथ में बिजली भी चमकती-कड़कती रही। हवा के चलते बारिश में इतना फोर्स था कि जिनके दरवाजे उत्तर दिशा में थे, नीचे से पानी घर के अंदर घुस रहा था। तूफान जैसी आंधी के चलते टीन व छप्पर तहस-नहस हो गए। पंचायत भवन मे पेड़ उखड़ कर पंचायत भवन परिसर में गिरे जिससे एक के बाद एक तीन पेड़ उखड़ गए