वाहन की टक्कर से सड़क पर घायल पड़े युवकों को ब्लाक प्रमुख ने घायलों को भेजा अस्पताल

बेनामी
0
वाहन की टक्कर से सड़क पर घायल पड़े युवकों को ब्लाक प्रमुख ने घायलों को भेजा अस्पताल 

अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट 
चरखारी (महोबा) चरखारी सूपा  मार्ग पर सूपा निवासी युवक याकूब मंसूरी पुत्र इस्माईल व अशोक अनुरागी पुत्र बब्बू वाईक सवार युवक रेलवे स्टेशन मार्ग से गांव सूपा जा रहें थें इसी बीच बारिश होने लगी इसके दौरान किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारदी,असंतुलन होने से वाइक सड़क की पटरी पर गिर पड़ी। वहीं कुलपहाड़ से आ रही चरखारी ब्लाक प्रमुख सीमा कुशवाहा व उनके पति शिक्षक जय राम कुशवाहा ने अपनी कार रोक कर घायल युवकों को उठाकर पास के छायादार स्थान बैठाकर इलाज हेतु एम्बुलेंस सेवा वाहन से जिला अस्पताल महोबा पहुंचाया स्वजनों ने बताया कि दोनों युवकों के पैरों में फैक्चर हो गया है, जिन्हें झांसी मेडीकल कॉलेज रिफर किया गया हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)