अखिल भारतीय वार परीक्षा पास कर अखिलेश बने अधिवक्ता
माधौगढ़- अखिल भारतीय बार परीक्षा उत्तीर्ण कर अखिलेश सविता अधिवक्ता बन गए हैं। जिसके बाद उनके समर्थकों ने उनका मुंह मीठा करा उनके सुखद भविष्य की कामना की है। अखिलेश सविता पत्रकारिता के माध्यम से समाज सेवा का काम करते थे लेकिन कुछ दिनों पूर्व एलएलबी करने के उपरांत उन्होंने अखिल भारतीय बार परीक्षा को भी उत्तीर्ण कर लिया है। जिसके बाद वह प्रैक्टिस कर पत्रकारिता के अलावा वकालत के माध्यम से भी लोगों की सेवा करने का काम करेंगे। कोई भी बार परीक्षा पास करने के बाद प्रैक्टिस कर सकता है और बार काउंसिल के चुनाव में मतदान भी कर सकता है। अखिलेश सविता माधौगढ़ में जाने-माने पत्रकार हैं। जो अपनी कलम से समसामयिक विषयों को उठाते रहते हैं। अब वकालत के माध्यम से ऐसे कामों को करते रहेंगे। ऐसे में उनके समर्थकों ने उनका मुंह मीठा करा कर उन्हें बधाई दी है। ख़ासकर पत्रकार साथियों ने भी उनका उत्साहवर्धन किया।