महानिदेशक, प्रान्तीय रक्षक दल / विकास दल एवं युवा कल्याण,
उ०प्र०, लखनऊ के आदेशानुसार व जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में जनपद जालौन के समस्त पी०आर०डी० जवानों ने पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर साईकिल रैली का आयोजन किया गया। जनपद के समस्त विकास खण्डों के 250 पी०आर०डी० जवानों की साईकिल रैली विकास भवन उरई से प्रारम्भ होकर अम्बेडकर चौराहा से वापिस विकास भवन उरई पर समाप्त हुयी। उक्त रैली का शुभारम्भ अर्चना प्रजापति जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया एवं पी०आर०डी० जवानों को निर्देशित किया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में पर्यावरण को स्वच्छ रखना है।
अन्त में पंकज शिवहरे क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी कोंच द्वारा जवानों को यथावश्यक निर्देश देते हुये रैली का समापन किया।
इस अवसर पर अवनीन्द्र कुमार ओझा, प्र०क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी कदौरा, अशोक कुमार शर्मा कनिष्ठ लिपिक एवं साहब सिंह परिहार एवं जनपद के सभी परेड कमाण्डर उपस्थित रहें।