माधौगढ़ थाना कोतवाली पुलिस एवं जनपदीय सर्विलांस ,एस ओजी की सयुक्त टीम ने अन्तर्राजीय शातिर अपराधियो/चोरों को आग्नेय अस्त्रों/छुरी के सहित दबोचा

Pavan Kumar
0
जालौन  डा0 यल बी सिंह/ पवन यागिक

माधौगढ़ थाना कोतवाली पुलिस एवं जनपदीय सर्विलांस ,एस ओजी की सयुक्त टीम ने अन्तर्राजीय शातिर अपराधियो/चोरों को आग्नेय अस्त्रों/छुरी के सहित दबोचा
 माधौगढ़ - जालौन  जनपद जालौन पुलिस अधीक्षक डा0 ईराज राजा के दिशा निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी के कुशल मार्ग दर्शन में पुलिस उपाधीक्षक उमेश पांडेय के नेतृत्व में तथा कोतवाली माधौगढ पुलिस सेनाध्यक्ष विमलेश कुमार सिंह की निगेवानी में उनके मातहत होदेदार कस्बा इंचार्ज जितेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक एलएन सिंह,एवं पुलिस टीमो को घटना के अनावरण हेतु लगाई गई थी।
           आपको बताते चले कि थाना माधौगढ़ पलिस द्वारा जनपदीय सर्विलांस एसओजी टीम द्वारा 04 नफर शातिर अन्तराजय चोर / बदमाशो को मय चोरी किये गये सत प्रतिशत जेवरातो सहित पुनः चोरी की योजना बनाते समय मय 12 अदद अवैध तमंचा और कुछ जेवरातों तथा
कारतूस व एक अदद चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)