पचनद होगा पर्यटन स्थल के रूप में विकसितविधायक ने पूजन कर किया शिलान्यास* *3,51 करोड़ 62 लाख का पचनद संगम पर होगा सुंदरीकरण सरकार द्वारास्वीकृत*
जालौन पचनद संगम को पर्यटन स्थल बनाने को लेकर गुरुवार को विधायक मूलचंद निरंजन ने बताया कि यहां पर श्रद्धालुओं को आने-जाने के लिए सड़क तथा बैठने के लिए बैंचों की व्यवस्था तथा पीने का पानी एवं नहाने के लिए सीडीओं की नदी तक सीडीओं द्वारा व्यवस्था की जाएगी इसके लिए सरकार द्वारा 3 करोड़ 50 लाख स्वीकृत किया गया है विधायक ने बताया इस पवित्र एवं इतिहासक स्थल को को दर्शनीय बनाने के लिए सरकार ने धन की स्वीकृति दे दी है इस स्थल पर जल्द से जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा साथ ही सारी सुविधायें उपलब्ध करा दी जाएगी पंडित राम लखन औधीक्ष ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार लगातार विकास कार्य के लिए प्रयासरत हैं ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर उन्होंने शासन से जो मांग की थी इसके बाद सरकार ने उनकी मांग पूरी कर दी विकासखंड के विभिन्न क्षेत्र में सड़कों के लिए शासन द्वारा स्वीकृत प्रदान कर दी गई विकासखंड के प्रधानमंत्री ग्रामीण योजना के अंतर्गत कोई भी सड़क नहीं बचेगी तथा क्षेत्र में आवागमन की सुविधा होगी इस शुभ अवसर पर प्रतिनिधि महेश प्रताप सिंह राजावत,महंत सुनील मन , रामौतार तिवारी, मंडल अध्यक्ष प्रमोद कठेरिया,ब्लाक प्रमुख माधौगढ़ राहुल शाक्य, अंजनी मिश्रा,मुनीम तिवारी, जगदीश सेंगर,राजू दुवे,बीरेन्द्र सेंगर, अन्नू सेंगर संतोष प्रजापति, हरेंद्र चंदेल, अमर सिंह पाल, सुघर कुशवाह , राहुल सेंगर, आदि जेस्ट श्रेष्ट कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे, ,,