थाना महोबकंठ की पुलिस टीम ने आपराधिक प्रवृत्ति के एवं मुकदमें में वांछित शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट
- महाकुम्भ- 2025 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद महोबा में अपराध की रोकथाम हेतु आपराधिक घटनाओं में संलिप्त वांछित अभियुक्तों की चेकिंग एवं उनकी गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक- 12.02.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक, श्रीमती वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ के निकट पर्यवेक्षण में थाना महोबकंठ प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा गठित की गयी व0उ0नि0 सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना महोबकंठ में पंजीकृत मु0अ0सं0 28/2025 धारा 304/317(2) बीएनएस से संबंधित 01 नफर वाँछित एवं आपराधिक प्रवृत्ति के शातिर अभियुक्त राघवेन्द्र सिंह उर्फ रघ्घू पुत्र स्व0 हरनाथ सिंह उम्र करीब 31 वर्ष निवासी ग्राम थुरट थाना अजनर जनपद महोबा को मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र के ग्राम भूरा टूडर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है । अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही सम्पादित कर अग्रिम कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया है ।
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. व0उ0नि0 सत्येन्द्र सिंह
2. उ0नि0 फूलचन्द्र सिंह
3. कां0 धर्वेन्द्र कुमार 4.कां0 नितिन कुमार
गिरफ्तार अभियुक्त -
राघवेन्द्र सिंह उर्फ रघ्घू पुत्र स्व0 हरनाथ सिंह उम्र करीब 31 वर्ष निवासी ग्राम थुरट थाना अजनर जनपद महोबा
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 150/20 धारा 323/504/506 भादवि थाना कुलपहाड़
2. मु0अ0सं0 259/22 धारा 3/25 ए एक्ट थाना कुलपहाड़
3. मु0अ0सं0 151/20 धारा 323/353/504/506 भादवि व 3(1)द,ध,3(2)5क एससी एससी एक्ट अजनर
4. मु0अ0सं0 559/13 धारा 354 भादवि थाना अजनर
5. मु0सि0सि0नं0 692/13 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना अजनर
6. मु0अ0सं0 176/23 धारा 323/504/506 भादवि थाना अजनर
7. मु0अ0सं0 178/23 धारा 3/25 ए एक्ट थाना अजनर
8. मु0अ0सं0 147/24 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना अजनर
9. मु0सि0सि0नं0 09/24 धारा 3 यू0पी0 गुण्डा एक्ट थाना अजनर
10. मु0अ0सं0 28/25 धारा 304/317(2) बीएनएस थाना महोबकंठ