महिला आत्मनिर्भर सहायता समूह ट्रस्ट महोबा द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट
आज दिनांक 23/02/25 दिन रविवार को महिला आत्मनिर्भर सहायता समूह ट्रस्ट द्वारा महिलाओं को डिजिटल साक्षरता मिशन तथा दैनिक स्वास्थ्य से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन ट्रस्ट मुख्यालय स्थान मोहल्ला बड़ीहाट , हवेली दरवाजा , इस्लामिया स्कूल के पीछे किया गया ।
इसमें ट्रस्ट के परियोजना प्रबंधक श्री त्रिलोक सिंह जी ने ग्रामीण क्षेत्रों से आई महिलाओं को सैनिटरी पैड के बारे मैं जानकारी दी उसके उपयोग तथा लाभ के बारे मैं मैं विस्तार से बताया । साथ ही ट्रस्ट द्वारा संचालित कंप्यूटर कोर्स/ डिप्लोमा के बारे मैं भी विस्तार से बताया ।
इसी क्रम मैं ट्रस्ट के डायरेक्टर /प्रबंधक श्री ब्रम्ह दत्त झा ने ट्रस्ट के बारे मैं विस्तार से बताया ट्रस्ट के उद्देश्य के बारे मैं बताया कि बुंदेलखंड क्षेत्र मैं रोजगार का बहुत ही अभाव है यहां कारखाने , कंपनी नहीं है कि यहां के स्थानीय लोगों को ग्रामीण महिलाओं को रोजगार मिल सके इसी को ध्यान मैं रखते हुए ट्रस्ट की स्थापना की गई है ताकि ट्रस्ट के माध्यम से लोगों को काम का प्रशिक्षण मिल सके तथा इसके साथ साथ उनको रोजगार भी मिले
अभी वर्तमान मैं ट्रस्ट मैं कंप्यूटर शिक्षा तथा सेनेटरी पैड का काम चल रहा है भविष्य मैं लघु उद्योग, कुटीर उद्योगों के काम कराने की भी ट्रस्ट की योजना है।
इस प्रशिक्षण मैं निम्नलिखित लोग उपस्थित रहे ।
पार्वती जी कैथोरा से , बबेरू से श्रीमती मेहनूर खान जी , छतरपुर से संतोष विश्वकर्मा जी , राजनगर से भागचंद यादव जी , श्रीमती रामदेवी जी कैथोरा से , श्रीमती जनक जी महोबा से , श्रीमती प्रिय सोनी जी महोबा से , ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य श्रीमती अंजना वर्मा जी , नौगांव से श्रीमती गीता विश्वकर्मा जी , गुड़िया जी भरुआ सुमेरपुर से , रणजीत सिंह जी जोनल मैनेजर महिला आत्मनिर्भर सहायता समूह ट्रस्ट, पत्रकार अमरेश राजपूत जी महोबा से , दीप्ति कुमारी जी चरखारी से , त्रिलोक सिंह परियोजना प्रबंधक/प्रशिक्षक कोटा राजस्थान से, श्री ब्रह्मदत्त झा , डायरेक्टर /प्रबंधक महिला आत्मनिर्भर सहायता समूह ट्रस्ट महोबा