महोबा महोबकंठ थाना अंतर्गत पिता द्वारा पुत्री के साथ दुष्कर्म की घटना का लगा आरोप

बेनामी
0
महोबा महोबकंठ थाना अंतर्गत  पिता द्वारा पुत्री के साथ दुष्कर्म की घटना का  लगा आरोप

अमरेश राजपूत विकास रिपोर्ट 

महोबकंठ थाना अंतर्गत आरोपी पिता को जेल भिजवा देने से ग्राम प्रधान सहित ग्राम के सैकड़ो ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक महोबा को प्रार्थना पत्र देकर मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है विकासखंड जैतपुर की ग्राम पंचायत पचारा में पिता रामरतन द्वारा अपनी पुत्री के साथ बलात्कार का मुकद्दमा थाना महोबकंठ द्वारा दर्ज कर जेल भेज दिया गया था पिता को जेल भेजने से एवं उसकी पत्नी की भूमिका से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है आज दिनांक 8 फरवरी 2025 को अपने पुत्र को जेल भेजने से आहत उसकी मां जानकी ने ग्राम प्रधान सहित सैकड़ो ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय महोबा को प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच के लिए उनके समक्ष जाकर न्याय की गुहार लगाई है तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है आरोपी रामरतन की मां जानकी ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में कहा कि उसकी बहू व लड़के के बीच चार दिन से इस बात पर झगड़ा किया जा रहा था कि उसके नाम सारी चल अचल संपत्ति का बैनामा किया जाए अगर ऐसा नहीं होता तो उसका जीवन बर्बाद की भी धमकी दी गई पति द्वारा ऐसा न करने पर उसकी पत्नी ने अपने भाइयों को बुलाकर साजिश के तहत उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर दिया है इस साजिश की हुयी घटना को लेकर परिवार के साथ ही सारे ग्रामवासी आक्रोशित तथा घटना को निराधार बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की गई है शिकायती पत्र देने वालों में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखिलेन्द राजपूत, बुंदेलखंड किसान यूनियन की तारा देवी, जितेंद्र, राहुल, रमेश चंद्र, सचिन राजपूत,खेमचंद, सुरेंद्र, श्रीपत , जगत सिंह, धीरेंद्र, विपिन कुमार सहित एक सैकड़ा ग्रामीण साथ रहे ग्रामीणों ने थाना महोबकंठ पुलिस के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना जांच किए हुए ऐसे संगीन मामलों में मुकदमा पंजीकृत नहीं होने चाहिए इस मुकदमे से एक पवित्र रिश्ता पिता पुत्री का रिश्ता कलंकित हुआ है जिससे ग्रामीण सहित समस्त क्षेत्रवासी आहत है!

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)