थाना अजनर की पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट
- पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद महोबा में कानून व्यवस्था बनाये रखने व प्रचलित त्यौहारों को शान्तिपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत अपराध की रोकथाम हेतु आपराधिक प्रवृत्ति के वांछित अभियुक्तों की चेकिंग एवं गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में आज दिनांक- 01.03.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक, श्रीमती वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़, श्रीमती हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में थाना अजनर थानाध्यक्ष श्री सत्यवेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा गठित की गयी उ0नि0 सुरेश कुमार सचान व का0 धीरज कनौजिया के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा देखभाल क्षेत्र/गश्त व शान्ति व्यवस्था भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना अजनर में पंजीकृत मु0अ0सं0 39/2025 धारा 85/80(2) बी0एन0एस0 व 3/4 DP Act में वाँछित एक नफर अभियुक्त शिवम राजपूत पुत्र उदयभान उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम महुआबांध थाना अजनर जनपद महोबा को थानाक्षेत्र के महुआबाँध चौराहा वहद ग्राम महुआबाँध से नियमानुसार गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय महोबा के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त एवं आपराधिक विवरण-
शिवम राजपूत पुत्र उदयभान उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम महुआबांध थाना अजनर जनपद महोबा
1. मु0अ0सं0 211/2023 धारा 363/366/376 व ¾ पाक्सो एक्ट थाना पनवाड़ी
2. मु0अ0सं0 39/2025 धारा 85/80(2) बी0एन0एस0 व 3/4 DP Act थाना अजनर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 सुरेश कुमार सचान थाना अजनर जनपद महोबा ।
2. का. धीरज कन्नौजिया थाना अजनर जनपद महोबा ।