थाना महोबकंठ की पुलिस टीम ने अवैध शस्त्र के साथ 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

बेनामी
0
थाना महोबकंठ की पुलिस टीम ने अवैध शस्त्र के साथ 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट 
- पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद महोबा में अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं को कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अवैध शस्त्र के निर्माण एवं परिवहन पर प्रभावी रोकथाम अभियान के क्रम में आज दिनांक 07.04.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ श्रीमती हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना महोबकंठ श्री विनोद कुमार द्वारा गठित की गई उ0नि0 देवीशंकर मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त रामेश्वर प्रसाद पुत्र फूलसिंह उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम तेलीपहाड़ी थाना महोबकंठ जनपद महोबा जिसके कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद करते हुए ग्राम तेलीपहाड़ी के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 59/2025 धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- 
1. उ0नि0 देवीशंकर मिश्रा  
2. उ0नि0 अजय प्रताप सिंह
3. हे0कां0 विनय कुमार

गिरफ्तार अभियुक्त-
रामेश्वर प्रसाद पुत्र फूलसिंह उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम तेलीपहाड़ी थाना महोबकंठ जनपद महोबा

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)