भव्य कलश यात्रा के साथ ही श्रीमदभागवत कथा शुरू

बेनामी
0
भव्य कलश यात्रा के साथ ही श्रीमदभागवत कथा शुरू

अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट 
 बुधवार को पनवाड़ी विकास खंड क्षेत्र के भरवारा गांव रिछा तिगैला पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा को लेकर भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया श्रीमद्भागवत कथा वाचक पंडित अरुण सागर महाराज जी के सानिध्य में भव्य कलश यात्रा निकाली गई गाजे-बाजे के साथ महिलाएं मिट्टी कलश में जल लेकर भागवत स्थल तक पहुंचे गांव स्थित पटेरिया बाबा तालाब में आचार्य की ओर से विधिवत घाट पूजन व वैदिक मंत्रोच्चारण के पश्चात कलश में जल संग्रह किया गया इस शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने धर्म की जय हो, अर्धम का नाश हो आदि जयकारे व हरे कृष्ण, हरे कृष्ण, हरे राम आदि कीर्तन करते भागवत कथास्थल तक पहुंचे। पारंपरिक वाद्ययंत्र व मंगलध्वनि के गूंजते रहने से आसपास का वातावरण भी भक्तिमय हो उठा भागवत कथा स्थल तक पहुंचने के मार्ग में भारी संख्या में महिला-पुरुष काफी संख्या में शामिल हुए कलश यात्रा बस स्टेंड मडियापुरा कंचन पुरा मढ़ा मंदिर नारियापुरा निवारापुरा होते हुए रिछा तिगैला स्थित कथा पंडाल में पहुंच कर सम्पन्न हुई महाराज श्री के द्वारा वेद मंत्रोचारण के साथ गणेश पूजन करवाया गया और आरती के बाद प्रसाद वितरण करवाया गया इस मौके पर मुख्य यजमान श्रीमती क्रांति पत्नी संतोष राजपूत प्रवेश आनदं डॉ कृष्णा राजपूत प्रिंस अरविंद्र पवन सहित तमाम लोग मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)