बुंदेलखंड में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति न होने से सरकार की हो रही किरकिरी.. एमएलसी जितेंद्र सेंगर

बेनामी
0
बुंदेलखंड में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति न होने से सरकार की हो रही किरकिरी.. एमएलसी जितेंद्र सेंगर

अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट 
 आज 30 जून, लखनऊ विधान भवन में आयोजित उत्तर प्रदेश विधान परिषद विद्युत जाँच समिति बैठक सभापति श्री दिनेश गोयल जी की अध्यक्षता में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र के लंबित प्रकरण पर समीक्षा कर निस्तारण के निर्देश दिए l सदस्य विधान परिषद जीतेन्द्र सिंह सेंगर द्वारा बतौर समिति सदस्य सहभागिता कर बुंदेलखंड क्षेत्र के विद्युत समस्या को समिति के समक्ष प्रस्तुत कर अपनी नाराजगी व्यक्त की विशेष तौर पर जिला महोबा, हमीरपुर, बाँदा एवं चित्रकूट में विगत दिनों विद्युत आपूर्ति की बदहाल व्यवस्था, ट्रांसफार्मर फुकने पर विलम्ब से परिवर्तित करना एवं क्षमता वृद्धि न होने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है यह भी अवगत कराया कि क्षेत्र में जेई द्वारा उपभोक्ता के फोन न उठाने से आम जन में आक्रोश व्याप्त हैँ l उक्त विषय पर यूपी पावर कारपोरेशन चेयरमैन श्री आशीष गोयल द्वारा आपूर्ति ठीक हो, उपभोक्ताओं को असुविधा न होने का विश्वास दिलाया l बैठक में समिति सम्मानित सदस्य श्री विजय बहादुर पाठक जी, श्री अश्विनी त्यागी जी, श्री शैलेन्द्र सिंह जी,श्री रवि शंकर सिंह जी पप्पू भैया, श्री सलिल विश्नोई जी की गरिमामयी उपस्थिति रही l बेठक में प्रबंध निदेशक श्री पंकज जी, ऊर्जा विशेष सचिव श्री इंदजीत जी, मध्याचल, पूर्वांचल, दक्षिरांचल एवं केस्को के एमडी, सहित उच्चाधिकारी मौजूद रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)