विधुत विभाग को नही दिख रहे टूटे पड़े इटौरा बजुर्ग में पोल

बेनामी
0
विधुत विभाग को नही दिख रहे टूटे पड़े इटौरा बजुर्ग में पोल

अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट
 विभाग की लापरवाही का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है यहां गली-मुहल्लों में जर्जर तार व मुख्य मार्ग पर टूटे बिजली के पोल हर समय हादसे का दावत दे रहे हैं इसका ताजा उदाहरण पनवाड़ी के इटौरा बुजुर्ग के मैन रास्ते में और चरखारी के सूपा गांव के अन्दर मैन रास्ते में लगा पोल पिछले कई दिनो से टूटे पड़े है सप्लाई भी बराबर चल रही है कभी भी बड़ा हादसा होने का खतरा है लेकिन विभाग समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता हैं लोग बिजली को लेकर परेशान हैं लटके हुए जर्जर तारों से हर समय खतरा बना रहता है रामरतन शिवरतन गयादीन जगत राजपूत महेंद्र सिंह प्रमोद करन सिंह धीरज रामहेत रंजीत पत्रकार अमरेश राजपूत ने बताया कि विभाग को शिकायत भी कि गई लेकिन विभाग जानकर अंजान बन जाता है  उधर सूपा गांव के मुख्य रास्ते पर लगा यह विधुत पोल करीब बीस दिन पूर्व टूटकर एक तरफ को झुक गया आसपास के लोंगाे ने विभाग को सूचना दी इसके बावजूद अभी तक दूसरा पोल नहीं लगवाया गया जबकि इससे विधुत तार भी जुड़े हैं 24 घंटे पोल ऐसे ही झुका रहता है अगर पोल पूरी तरह टूट जाए तो करंट प्रवाहित तारों से घटना हो सकती है इसका जिम्मेदार कौन होगा क्योंकि विभाग ने पोल को अभी तक ठीक नहीं कराया विभाग की उदासीन रवैया से लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश है

अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)