छतरपुर : रॉबिन हुड आर्मी का सराहनीय अभियान

Unknown
0
रॉबिन हुड आर्मी का सराहनीय अभियान

✍️मध्यप्रदेश हेड,गजेंद्र सिंह राठौर SS bharat samachar 24×7news

  मध्यप्रदेश,छतरपुर: भूख मिटाने और शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यरत रॉबिन हुड आर्मी आज देश के 400 से अधिक शहरों और 10 से अधिक देशों में सक्रिय है। यह संगठन पूरी तरह से शून्य निधि और निःस्वार्थ सेवा पर आधारित है। इसमें किसी भी स्वयंसेवक को वेतन नहीं दिया जाता और न ही किसी प्रकार का राजनीतिक सहयोग लिया जाता है।छतरपुर में वर्ष 2019 से यह अभियान सक्रिय है। इसकी नींव चार युवाओं—सूरज, प्रवीन, हिमांशु और नितिन ने अपने साथियों के सहयोग से रखी। तब से अब तक यह संगठन 15,000 से अधिक ज़रूरतमंद लोगों तक भोजन पहुँचा चुका है। शादियों और भोजनालयों से बचा हुआ भोजन, जो अक्सर व्यर्थ चला जाता है, उसे स्वयंसेवक एकत्र कर गरीब बस्तियों और झुग्गी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक पहुँचाते हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के समय संगठन ने चंदपुरा क्षेत्र में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराकर सराहनीय कार्य किया।हाल ही में रॉबिन हुड आर्मी ने कई उल्लेखनीय अभियान चलाए, जिनमें सिगड़ी नदी का रूपांतरण (सफाई, दीवार लेखन व नारे), झुग्गी बस्तियों में रक्षाबंधन पर्व पर उपहार वितरण, गणेश कॉलोनी में भोजन वितरण तथा भारतीय तेल निगम के सहयोग से 100 से अधिक लोगों को भोजन और 30 से अधिक परिवारों को राशन उपलब्ध कराना शामिल है। इसके साथ ही संस्था शिक्षा के क्षेत्र में भी सक्रिय है और बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित कर स्कूल में प्रवेश दिलवाने तथा पढ़ाई की ओर जागरूक करने का कार्य कर रही है।
रॉबिन हुड आर्मी का राष्ट्रीय लक्ष्य है कि 15 अगस्त 2025 तक पूरे भारत में 78 लाख लोगों तक भोजन पहुँचाया जाए। छतरपुर (म.प्र.) में यह अभियान वर्तमान में 100 से अधिक स्वयंसेवकों के सहयोग और नगर प्रतिनिधि कुणाल जी के नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ रहा है। संगठन का स्पष्ट संदेश है—भोजन की बर्बादी रोककर भूख मिटाओ और शिक्षा व स्वच्छता के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाओ।
SS BHARAT SAMACHAR24×7NEWS

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)