राजस्व टीम द्वारा सार्वजनिक रूप से खुली बैठक में किसानों से जमा कराए गए आवश्यक कागज

अमरेश राजपूत
0
राजस्व टीम द्वारा सार्वजनिक रूप से खुली बैठक में किसानों से जमा कराए गए आवश्यक कागज 

अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट
महोबकंठ (महोबा)। राजस्व टीम द्वारा शनिवार को महोबकंठ थाना परिसर में सार्वजनिक रूप से खुली बैठक का आयोजन कर अतिवृष्टि से खरीफ की फसल में हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने हेतु क्षेत्र के किसानों से आवश्यक कागज आधारकार्ड, बैंक पासबुक , खतौनी आदि जमा कराए गए। लेखपाल देवेंद्र राजपूत ने कनकुआ, महोबकंठ, बम्हौरी कुर्मिन,थलौरा, तेइया समेत करीब 10 गांवों के किसानों के आवश्यक कागज जमा किए। लेखपाल देवेंद्र राजपूत ने बताया कि क्षेत्र के उक्त गांवों में मुनादी कराकर सार्वजनिक खुली बैठक में किसानों को आवश्यक कागज जमा करने के लिए सूचित किया गया था, इसी के क्रम में आज करीब पांच सौ से अधिक किसानों ने कागज जमा किए है और उन्होंने कहा कि जो किसान कागज जमा नहीं कर पाए वो परेशान न हों उनके कागज भी शीघ्र अतिशीघ्र जमा किए जाएंगे। नायब तहसीलदार मुकुल कुमार ने बताया कि क्षेत्र के सभी लेखपाल अपने संबंधित राजस्व ग्राम में किसानों से आवश्यक कागज जमा करने के कार्य में लगे हुए है ताकि अतिवृष्टि से फसलों में हुए नुकसान का मुआवजा किसानों को शीघ्र अतिशीघ्र दिलाया जा सके। 
इस मौके पर नायब तहसीलदार मुकुल कुमार ,राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार वर्मा, लेखपाल देवेंद्र राजपूत व  क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)