स्वर्णकार समाज की बैठक एकता पैलेस महोबा में संपन्न हुई जिसमें प्रमोद वर्मा ने राजनीतिक हिस्सेदारी की बात की
महोबा स्वर्णकार समाज की एक बैठक एकता पैलेस महोबा में संपन्न हुई राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीति भागीदारी मंच के द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें राष्ट्रीय भागीदारी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा आगरा भारतीय सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद वर्मा बलिया राष्ट्रीय सुहेलदेव पार्टी प्रदेश सचिव राकेश वर्मा भदोही भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विजय सोनी मूसानगर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पुष्पराज सोनी सुमेरपुर राधेश्याम सोनी रायबरेली जयदीप सोनी प्रतापगढ़ प्रदीप कुमार सोनी प्रतापगढ़ सत्य सोनी बरेली भारतीय सोनी समाज संगठन के अध्यक्ष राम लखन सोनी कार्यक्रम का आयोजन करता राष्ट्रीय स्वर्णकार भागीदारी मंच मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कौशल सोनी पूर्व ब्लाक प्रमुख बेलाताल द्वारा एवं महोबा के जिला अध्यक्ष अमित सोनी द्वारा आयोजित की गई थी अतिथियों को राकेश वर्मा प्रमोद वर्मा जितेंद्र वर्मा जी को कबरई से रिसीव किया गया कबरई में रामू सोनी जी के यहां भव्य स्वागत किया गया इसके बाद महोबा नगर में एक दर्जन जगहों पर स्वर्णकार समाज द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया इसके पश्चात एकता पैलेस में एक सभा का आयोजन किया गया सभा के आयोजन में बाहर से आए हुए सभी स्वर्णकार समाज के महारथियों ने स्वर्णकार समाज को एक सूत्र बांधने का प्रयास किया जब हम संगठित होंगे तभी हमें राजनीतिक हिस्सेदारी मिलेगी प्रमोद वर्मा राकेश वर्मा ने कहा जब तक हम समाज को एक सूत्र में नहीं बांध लेते तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे विजय सोनी ने समाज को संगठित होने का विचार रखा जितेंद्र कुमार बर्मा समाज में सैकड़ो संगठन है सभी संगठनों को एक होकर कार्य करना चाहिए जिससे समाज का उत्थान हो सके इस मौके पर हरकिशन पोद्दार वरिष्ठ पत्रकार राकेश सोनी वकील साहब काका जी सोनी अबोध सोनी शिक्षक सीताराम सोनी पत्रकार प्रमोद सोनी शिवराम सोनी बृजभूषण सोनी सुनील कुमार सोनी भोला सोनी इसी मौके पर भारतीय सोनी समाज संगठन के अध्यक्ष राम लखन सोनी ने सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया इसी क्रम में महोबा में सिया रानी कलेक्शन के मालिक नमन सोनी द्वारा अपने शोरूम पर भाव स्वागत किया गया अंग वस्त्र पहनकर प्रमोद वर्मा ने कहा कि मैं बचपन से ही समाज को हिस्सेदारी करने के लिए निकला हूं जब तक समाज को हर पायदान पर खड़ा नहीं देख लेता तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा मैं भी आप लोगों की तरह घर में शांत बैठ सकता था लेकिन मुझे समाज को हर ऊंचाई तक ले जाना है इस बार हर हाल में समाज के 20 विधायक बनाना है समाज संगठित हो तभी यह मेरा कार्य पूर्ण होगा इसीलिए मैं पूरे प्रदेश आप लोगों को जागृत करता के लिए निकला हूं मंच का कुशल संचालन आंचल सोनी
समापन की घोषणा राष्ट्रीय स्वर्णकार भागीदार मंच के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कौशल सोनी द्वारा की गई इसी मौके पर समस्त स्वर्णकार समाज महोबा जिला की सामाजिक बंधु उपस्थित रहे