एक ही खतौनी से कई अभियुक्तों की जमानत लेने वाले वांछित अभियुक्त को थाना पनवाड़ी की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार.
- पुलिस अधीक्षक महोबा श्री प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन में अवैध रूप से अपराधियों की जमानत कराने वाले व्यक्तियों के सत्यापन व गिरफ्तारी हेतु संचालित अभियान के तहत महोबा पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
- अपर पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती वन्दना सिंह एवं क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ श्री रविकांत गोंड के निकट पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे इस अभियान के क्रम में, प्र0नि0 पनवाड़ी श्री बीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा आज दिनांक 24.11.2025 को गठित की गयी पुलिस टीम उ0नि0 रामकिशन यादव मय हमराह को जानकारी मिली कि एक ही खतौनी का उपयोग कर कई अभियुक्तों की जमानत लेने का कार्य किया गया।
- सत्यापन के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी मान सिंह पुत्र स्व0 भुजबल यादव उम्र करीब 61 वर्ष निवासी ग्राम लोधीपुरा थाना पनवाड़ी जनपद महोबा एक पेशेवर जमानतदार है जिसके द्वारा कई अभियुक्तों की जमानत ली गई थी । इस अवैध गतिविधि के संबंध में थाना पनवाड़ी में मु0अ0सं0 246/2025 धारा 229/233/237/246/318(4) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए वांछित को उसके घर से सामने से ग्राम लोधीपुरा थाना पनवाड़ी जनपद महोबा के पास से गिरफ्तार किया है। विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को न्याया0 पेशी हेतु भेजा गया ।
- महोबा पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी है, जिसके तहत जमानत संबंधी अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
मान सिंह पुत्र स्व0 भुजबल यादव उम्र करीब 61 वर्ष निवासी ग्राम लोधीपुरा थाना पनवाड़ी जनपद महोबा
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 रामकिशन यादव
2. का0 कमील खान