विधानसभा की प्रतिनिहित विधायन समिति में भी शामिल हुए जितेंद्र सेंगर
विधान परिषद सदस्य पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सेंगर को एक और महत्वपूर्ण पद मिल गया
विधानमंडल के 18 सदस्यों से बनाई गई प्रतिनिहित विधायन समिति में भाजपा महोबा से दो बार जिला अध्यक्ष रहे एवं भाजपा में क्षेत्र महामंत्री का दायित्व निर्वहन कर चुके सदस्य विधान परिषद जितेंद्र सिंह सेंगर को समिति में शामिल किया गया है l जितेंद्र सिंह इसके पूर्व भी तीन महत्वपूर्ण समितियां में सम्मिलित है इसके अलावा बाँदा कृषि विश्व विद्यालय में भी सदस्य के रूप में कार्य कर रहे हैं l
सदन के कार्य संचालन हेतु विधानसभा एवं विधान परिषद के सदस्यों की संयुक्त कमेटी गठित की जाती है कुछ समितियां दोनों सदनों के सदस्यों को मिलाकर बनाई जाती है l प्रतिनिहित विधायन समिति का मुख्य कार्य यह जांचना और सदन को रिपोर्ट करना है कि संविधान द्वारा प्रत्यायोजित शक्तियों का नियमत: पालन हो, सरकार अपनी शक्तियों का दुरुपयोग ना करें और कानून बनाने की प्रक्रिया में जवाबदेह रहे विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव श्री प्रदीप दुबे द्वारा अधिसूचना जारी की गई जिस 18 सदस्य समिति में जितेंद्र सिंह को भी स्थान दिया गया एवं आगामी 15 एवं 16 दिसंबर को विधानसभा में बैठक आहूत की गई है