कोतवाली पुलिस की छावनी के बीच सम्पन्न हुआ क्रय विक्रय सहकारी समिति लिम0 का चुनाव
खबर up तक डा0 यल बी सिंह up हेड / पवन यागिक मण्डल हेड
------------ --------
कोतवाली पुलिस सेनाध्यक्ष विमलेश कुमार सिंह एवं कस्बा इंचार्च जितेंद्र सिंह की निगेवानी संचालक का चुनाव सम्पन्न नही मार सका कोई परिंदा पर ना कोई सरगना नजदीक फटक पाया
वही छुटपुट कहासुनी गालीगलौज की घटना सामने दिखी जिसे पुलिस ने खदेड़ कर भगा दिया। कहा सुनी गाली गलौज करने वाले एक ही दल के बताए जा रहे है जिनके नाम प्रकाश में नही आये पर पुलिस अपनी कार्यवाही करने में समय नही गमा रही।
आपको बतासे चले कि उमरी से रविन्द्र, गोहन से सौरभ, हरौली से सुमन, तो वेतन भोगी से राम आसरे संचालक निर्वाचित हुए।
क्रय विक्रय समिति लिम0 माधौगढ के परिसर में बुधवार को उमरी सहकारी समिति से अतुल कुमार को तीन मत कीरत सिंह को पांच मत और सवाधिक 10 मत रविन्द्र कुमार को मिले।
गोहन सहकारी समिति से मनोज कुमार को पांच मत सौरभ सिंह को छह मत ओर एक वोटर ने मतदान ही नही किया। सौरभ सिंह को एक मत से विजय हासिल हुई। हरौली से किरण देवी को 4 मत सुमन देबी को 6 मत तथा 2 मत अनबिलिट हो गए और सुमन देवी कैलोर को विजयी घोषित किया गया। और सात संचालक निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचन अधिकारी सुरेश चंद्र निषाद सहायक निर्वाचन अधिकारी मनीष आर्या सचिव चुनुवाद पाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।