विपक्षी ने मारपीट कर किया लहूलुहान

Pavan Kumar
0
विपक्षी ने मारपीट कर किया लहूलुहान
खबर up तक डा0वयल बी सिंह up हेड
------------------------

माधौगढ़ - जालौन - माधौगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत रूपापुर का मामला प्रकाश में आया है रूपापुर निवासी नारायण सिंह पुत्र सतीश राठौर के सिर पर गंभीर चोट होने के कारण  खून से लथपत होते हुए भी बताया कि विपक्षी ने अकारण ही मेरी मारपीट कर लहूलुहान कर दिया उक्त ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ में बताया कि उसने उक्त विपक्षी की शिकायत थाना गोहन में कर दी है। फिलहाल असली मामला क्या है इसका अनावरण  पुलिस प्रशासन अपनी जॉच पड़ताल के बाद ही तय करेगा और हकीकत का खुलासा हो पायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)