दीपक सेंगर उमरी ने समाजवादी पार्टी में ठोकी दावेदारी ,जिलाध्यक्ष के समक्ष पेश किया आवेदन

Mohit Rathore (Khabar Up Tak)
0
दीपक सेंगर उमरी ने समाजवादी पार्टी में ठोकी दावेदारी जिलाध्यक्ष के समक्ष पेश किया आवेदन
----------------
खबर UP तक डा0 यल बी सिंह up हेड
-------------------
उमरी - माधौगढ़ - नगरपंचयत उमरी के अध्यक्ष पद हेतु दीपक सेंगर उमरी वर्तमान जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय समाज वादी पार्टी जालौन के मुखिया जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर  एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों के बीच दरवार में पेश हो अपना नगरपंचयत का आवेदन प्रतुत कर अपनी सशक्त प्रत्याशिता दर्ज कराते हुए भारी जन सैलाब के साथ नगर में धूम मचा दी दावेदारी इतनी सशक्त थी कि अन्य दलों और दूसरे उम्मीदवारों में तहलका मच गया। विगत कई वर्षों से जनहित के कार्यो ओर जनता के सहयोग में तत्पर रहने के कारण आज जनता ने भी अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कर दीपक सेंगर को विजयी होने का आशीर्वाद दिया। कुछ भी हो दीपक सेंगर की उम्मीदवारी देख जनता जनार्दन गदगद है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)