महान सम्राट योद्धा महाराणा प्रताप की महाराणा प्रताप चौराहा माधौगढ़ में मूर्ति स्थापना हेतु भूमि पूजन कर निकली गई भभ्य शोभा यात्रा बोर्ड का किया गया अनावरण

Mohit Rathore (Khabar Up Tak)
0
सुनहरा संसार ब्यूरो डा0 यल बी सिंह/पवन यागिक

 महान सम्राट योद्धा महाराणा प्रताप की महाराणा प्रताप चौराहा माधौगढ़ में मूर्ति स्थापना हेतु भूमि पूजन कर निकली गई भभ्य शोभा यात्रा  बोर्ड का किया गया अनावरण
माधौगढ़ - जालौन - आज से माधौगढ़ तहसील चौराहा महारणा प्रताप चौराहे के नाम से जाना जाएगा । भाजपा सरकार और जप्रतिनिधियो एवं के प्रयास से आज ये ऐतिहासिक कार्य अपना अर्द्घस्वरूप  ले चुका है है भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के रहते ये महान कार्य सम्भव हो सका और नवयुवाओं में अपने इतिहास को समझने हेतु प्रयास हो रहे हैं उनको मूर्ति रूप भी दिया जा रहा है ।जो अतुलनीय कार्य योगी सरकार कर रही हैं इसके लिए बुन्देखण्ड के माधौगढ़ क्षेत्र और जिले की जनता योगी सरकार का आभार ब्यक्त कर रही हैं क्यों कि सरकार के मा0 प्रतिनिधियों के द्वारा माधौगढ नगर में मूर्ति स्थापित करने में जो अतुलनीय सहयोग किया जा रहा है जनता उसकी सराहना कर रही है। वरिष्ठ जनप्रतिनिधियो ने अपना नो अतुलनीय सहयोग  अनुमति प्रदान कराने में प्रदान किया जनता उसकी तारीफ करते नही थक रही।
  जब कि पिछली सरकारों में कई बार इसकी मांग की गई पर पूर्ववती किसी भी सरकार ने इस महान कार्य के लिए सहयोग प्रदान नही किया बल्कि नवयुवाओं के मनोबल को तोड़ने का कार्य किया। आज बुंदेलखंड के नवयुवा भाजपा सरकार और उनके प्रतिनिधियों को अपना मुस्तकविल समझते हैं और भाजपा सरकार के मजबूत सिपाही के रूप में तटस्थ है
       आपको बताते चले कि माधौगढ़ तहसील तिराहा अब महान प्रतापी योद्धा महाराजा सम्राट महाराणा प्रताप तिराहे के नाम से जाना जाएगा। नगर व क्षेत्र के गणमान्य ब्यक्तियो के अखंड प्रयास के बाद शासन ने अनुमति प्रदान की ऐसा कमेटी के सदस्यों के द्वारा ज्ञात हुआ।वही राघवेंद्र ब्यास नवनिर्वाचित चेयरमैन ने मंच पर आसन ग्रहण कर क्षत्रिय स्मसज का मनोबल बढ़ाया और प्रबुद्ध समाज ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । वही सम्पूर्ण हिन्दू समाज ने अपना सहयोग प्रदान किया । सर्व समाज एक राय हो बोला यदि महारणा ना होते तो ये हिंदुस्तान नही होता । वही गणमान्य मंचासीन सभी प्रतिष्ठित अगुआकारो ने मंच से सम्बोधन किया , इस मौके पर मंचासीन राजा रामपूरा हुकुमत के वंशज कुँवर केशवेंद्र प्रताप सिंह , जलशक्ति मंत्री प्रतिनिध अरिवंद चौहान , राम अनुग्रह राजावत , जिला उपाध्यक्ष भाजपा , ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह करनीसेना , अखंड प्रताप , प्रवल प्रताप सिंह प्रधान अटागांव , राविन्द्र हरौली पूर्व जिला पंचायत सदस्य , नवयुवा नेता केटी  चितौरा, जन्मेजय सिंह, नंदे हरौली, प्रधान कैलोर  विनय प्रताप सिंह , मंडलाध्यक्ष शत्रुघन सिंह , महेश पतराही विधायक प्रतिनिध , माधौगढ़ नवनियुक्त चेयरमैन राघवेंद्र ब्यास,डा0 यल बी सिंह ब्यूरोचीफ , सतेंद्र भदौरिया ,बब्लू प्रधान हरौली , अरुण चौहान, अजय करन सिंह तेजप्रताप सिंह अटागांव के माध्यम से कार्यकम को मूर्ति रूप दिया गया।  कार्यक्रम आयोजको ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी भारी धूमधाम से सम्राट महाराणा प्रताप की जयंती को मनाया जाएगा। सम्पूर्ण नगर मे  शोभा यात्रा निकसलि गई भूमिपूजन , एवं बोर्ड का अनावरण किया गया। साथ मे योग्य वक्ता जनों ने समूह को सम्बोधन किया
       आपको बता दे कि  माधौगढ़ क्षेत्र बीहड़ पट्टी से सटे पचनद और चंवल सम्भाग के कुछ एरिये से जुड़ा ऐतिहासिक कर्मभूमि के नाम से जाना जाता हैं जो कभी रामपूरा सियासत का हिस्सा हुआ करता था। आज जिले की सबसे बडी तहसील के रूप में जाना जाता है। इस कार्य क्रम से सम्पूर्ण माधौगढ़ क्षेत्र की जनता में हर्ष ब्याप्त हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)