जालौन: विधान परिषद की सदस्य रमा आर पी निरंजन सभापति बनी

Mohit Rathore (Khabar Up Tak)
0
👍👍👍👍👍
*विधान परिषद की सदस्य रमा आर पी निरंजन सभापति बनी*
👍👍👍👍👍
*राज्यमंत्री बनने पर क्षेत्र खुशी की लहर*
👍👍👍👍👍
*क्षेत्र का निश्चित रूप से कद बढ़ा*
👍👍👍👍👍
*कोंच(जालौन्)* भारतीय जनता पार्टी की महिला नेत्री और जनपद के कोंच तहसील के रबा गाँव की निवासी रमा आर पी निरंजन विधान परिषद सदस्य को विधान मण्डल मे आवासीय परिवाद सम्बन्धी जांच समिति की सभापति/ राज्य मंत्री मनोनीत होने और क्षेत्र मे खुशी की लहर देखी गई है इसी सभापति/ राज्यमन्त्री मनोनीत होने पर विधान परिषद सदस्य रमा आर पी निरंजन के अत्यन्त नजदीकी भाजपा के युवा नेता आलोक राठौर ब्योना राजा ने इस पर हर्ष जताया है और मिष्ठान वितरित किया है इस अवसर पर राजीव निरंजन अरविंद राठौर जिला अध्यक्ष राठौर समाज कल्लू शिवहरे  प्रधान विनीता राठौर प्रधान अरविंद राठौर प्रमोद राठौर प्रधान राम हैत राठौर अशोक राठौर आदि मौजूद रहे 
👍👍👍👍👍

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)