जि0 स0एअर कंडीशन फौजी रेस्टोरेंट का उद्घाटन शुभारंभ धूम धाम से सम्पन्न हुआमाधौगढ़ -

Pavan Kumar
0
 ब्यूरो डा0 यल बी सिंह/ पवन यागिक जि0 स0

एअर कंडीशन फौजी रेस्टोरेंट का उद्घाटन शुभारंभ धूम धाम से सम्पन्न हुआ
माधौगढ़  - जालौन - माधौगढ़ कस्बे में आज एअर कंडीशनर फौजी रेस्टोरेंट का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ।
   माधौगढ़ जलकल के सामने फौजी रेस्टोरेंट की सुरुआत फौजी मंगल सिंह द्वारा किया गया । 
 आपको बताते चले कि इस रेस्टोरेंट की कुछ अलग विशेषताएं  हैं जो यहाँ किसी भी रेस्टोरेंट में उपलब्ध नही ।सबसे पहले तो इस रेस्टोरेंट को खास बनाने के लिए विशेष साजो सज्जा के संसाधनों का ख्याल रखा गया और  उच्च कोटि का खाने पीने के सामान के लिए अनुभवी कारीगरों का लखनऊ से लाये गए है। रेस्टोरेंट की खास विशेषता रहेगी कि एक्लास का शुद्ध शाकाहारी भोजन खाद्दय सामग्री उपलब्ध रहेगी। बहुत ही उचित दामो की दरों में कस्टमरों को खाने पीने का सामान उपलब्ध कराया जाएगा
 दूसरी खास बात ये हैं कि कस्टमरों के बैठने उठने की बहुत बेहतर ब्यवस्था की गई है।सफाई ब्यवस्था का खास ख्याल रखा गया हैं फास्ट फूड की उच्च क़्वालिटी का ध्यान रखा गया है।
     बर्थडे पार्टी, शादी समारोह, शालगिरह, आदि पार्टियों की व्यवस्था का ख्याल रखा गया है। माधौगढ़ कस्वे में पहला एक ऐसा पहला  भब्य फौजी रेस्टोरेंट ओनर मंगल सिंह फौजी ने एअर कंडीशनर रेस्टोरेंट माधौगढ़ के लोगो के लिए उपलब्ध कराया। मंगल सिंह ने कहा कि अगर लोगो का सहयोग मिला तो आगे इससे भी बेहतर सुविधाओ को अंजाम दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)