प्रिया राठौर को न्याय दिलाने के लिए उरई में निकाला गया कैंडिल मार्च :

प्रदीप राठौर पत्रकार (खबर यूपी तक )
0
प्रिया राठौर को न्याय दिलाने के लिए उरई में निकाला गया कैंडिल मार्च  :                                                               खबर यूपीतक संवाददाता प्रदीप राठौर mob.9794473454
जालौन- (उरई ) -प्रिया राठौर को न्याय दिलाने के लिए उरई में निकाला गया कैंडिल मार्च प्रिया राठौर एस आर ग्लोब्ल स्कूल लखनऊ में पढ़ने वाली जनपद जालौन के ग्राम हरदोई गुर्जर की प्रिया राठौर की संदिग्ध अवस्था में मौत की खबर परिवार वालों को मिली तो परिवार वालों ने आरोप लगया कि उनकी बेटी की हत्या की गई लेकिन शासन प्रशासन पीएम सीएम डीजीपी से न्याय की गुहार लगाई लेकिन प्रिया को न्याय नहीं मिला सूबे की सरकार बड़े बादे करती है तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है सूबे की सरकार कहती कुछ है करती कुछ क्या सरकार द्वारा प्रिया राठौर को न्याय मिलेगा या लीपापोती कर आरोपियों को बचा दिया जायेगा या जेल भेजा जायेगा हालांकि तैलिक समाज द्वारा पूरे देश में धरना प्रदर्शन तथा कैंडिल मार्च निकाला जा रहा है अगर प्रिया राठौर को न्याय नहीं मिला तो समस्त तेली समाज आन्दोलन करेगा              

प्रिया राठौर एस आर ग्लोब्ल स्कूल लखनऊ में पढ़ने वाली जनपद जालौन के ग्राम हरदोई गुर्जर की प्रिया राठौर की संदिग्ध मौत की पुलिस/प्रशान द्वारा स्कूल एवम दोषियों के विरुद्ध समुचित करवाही न किए जाने के विरोध में प्रिया राठौर को न्याय दिलाने के लिए जनपद जालौन के तैलिक समाज ने एडवोकेट श्री अमित राठौर मानपुरा (पेट्रोल पम्प वाले) के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला
जिसमें सामाजिक एकता दिखाते हुए जनपद के समस्त संगठन के पदाधिकारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा साथ ही बढ़ी संख्या में महिलाएं एवम् छात्र छात्राओं ने भाग लिया 
प्रिया राठौर के परिजनों के साथ वरिष्ठ समाज सेवी श्री अतर सिंह ( बाबूजी) एवम् डॉ० कमलेश राठौर उरई, तैलिक महासंघ के प्रदेश महामंत्री श्री महेंद्र राठौर क्योलरी जिला राठौर कल्याण समिति के जिला के जिलाध्यक्ष श्री अरविंद राठौर कालपी, तैलिक महासंघ के जिलाध्यक्ष श्री अनूप राठौर अंडा कोंच , राठौर धर्मादा समिति के अध्यक्ष श्री रोहित राठौर ( पत्रकार) पनयारा, श्री संजीव राठौर उरई, श्री गौरव राठौर झांसी, श्री आकाश राठौर झांसी,इंजी० मोहन राठौर, श्री सुनील हिन्दुस्तानी, श्री अर्जुन राठौर एवं पत्रकार बंधु
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)