माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा जनपद वाराणसी में रू० 12,110 करोड़ की 29 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
/शिलान्यास, 1.6 करोड़ लाभार्थियों को पी०वी०सी० कार्ड वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 4.51 लाख लाभार्थियों को 5442 करोड़ की लागत से निर्मित आवासों का गृह प्रवेश/ चाबी वितरण एवं आयुष्मान भारत, तथा पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र/सम्मान पत्र का वितरण कर उनसे संवाद किया।
माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी की अध्यक्षता में राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में माननीय प्रधानमंत्री जी का उद्बोधन का सजीव प्रसारण देखा व सुना गया। माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को चाबी वितरण एवं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों को पीवीसी कार्ड वितरण तथा पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र/सम्मान पत्र का वितरण किया। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के अभूतपूर्व 9 वर्ष सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा गरीब सेवा और समाज के कमजोर व उपेक्षित वर्गों को सशक्त बनाने के समर्थक रहे हैं वंचित उपेक्षित कमजोर वर्ग के कल्याण से ही देश का कल्याण संभव है और मा० प्रधानमंत्री जी के अमृत काल में वंचितों को सशक्तिकरण कर पूरा ध्यान दे रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी के 09 वर्ष के कार्यकाल में जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 26539 आवास आवंटित किए गए। इसी प्रकार मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 634 आवास आवंटित किए गए।
माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी व प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी ने देश का चौमुखी विकास करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को सीधे लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास से अपना देश नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि आवास प्लस 2018 के आंकड़ों का उपयोग करते हुए लाभार्थियों का निर्धारण। सहायता के लिए आवेदन प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं। आवास निर्माण हेतु तीन किस्तों में एक लाख 20 हजार रुपये लाभार्थियों के खाते में दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आवास आवंटन में सचिव या प्रधान का कोई रोल नहीं है जिस भी व्यक्ति का नाम आवास प्लस 2018 की स्थाई पात्रता की सूची में सम्मिलित है उसे आवास का आवंटन बिना किसी भेदभाव के किया जाएगा।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री के प्रतिनिधि रविकांत द्विवेदी परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार उपायुक्त श्रम रोजगार अवधेश दिक्षित जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी आदि अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।