जालौन पवन याज्ञिक/स्वेता सिंह राजावत
बरसात का मौसम देखते हुए ग्राम प्रधान डिकौली द्वारा कराई गई नाले एवं नालियों की साफ-सफाई ग्राम पंचायत की ब्यवस्था चॉकचौबंद कार्य प्रगति पर
डिकोली - माधौगढ़ - जनपद जालौन जिलाधकारी चाँदनी सिंह के निर्देशानुसार एवं खण्ड विकास अधिकारी के आदेशों का अक्षरसः पालन करते हुए ग्राम प्रधान अनिल सिंह के द्वारा ग्राम डिकोली में चलाया जा रहा विशेष सफाई अभियान । सम्पूर्ण ग्रामपंचायत के नाले और नालियों की विधवत साफ सफाई पानी निकासी हेतु जो चोक नाले थे उनको खुलवाने का कार्य प्रगति पर है जो शेष रास्तो की टूट फूट थी कुंके मरम्मत का कार्य प्रगति पर है जब ब्यूरोचीफ डा0 यल बी सिंह की जिला पत्रकारों की टीम वहां विकास कार्यो का शोसल निरीक्षण करने पवन यागिक जिला पत्रकार, स्वेता सिंह राजावत मौके पर पहुचे और अपने कैमरे में विकास कार्यो को प्रगति पर देख अपने कैमरे में कैद कर लिया और प्रधान अनिल सिंह को उनके द्वारा कराए जा रहे जनहित कार्यो की सराहना भी की। गाँव मे राजनैतिक द्वेष भावना से कुछ लोग विकास कार्यो में रोड़ा तो अटकाते हैं शिकवा शिकायतो का दौर भी रहता हैं पर इसकी चिंता किये बगैर ग्राम प्रधान बिकास कार्य कराने में पीछे नही हट रहे।पर जो भी हो गाँव की जनता प्रधान के विकास कार्यो को देख सन्तुष्ट हैं और जनता की समस्यासो को तुरंत निस्तारण जो प्रधान के दायरे में है यूको कर दिया जाता हैं। बरसात के मौसम के चलते विद्यालयों , और सरकारी इमारतों के अगलबगल किसी भी तरह का कचड़ा या जल भराव न हो सके इसके लिए कार्य प्रगति स्तर पर चलाया जा रहा है ।ये विशेष अभियान निरन्तर समय समय पर चलता रहेगा।इस मौके पर ग्राम प्रधान अनिल सिंह सुनील सिंह एवं अन्य सहयोगी मौजूद रहे।