माधौगढ़ के लीलावती गार्डन में महिला प्रकोष्ठ सभा के आयोजन के दौरान सुधा राजावत विधान सभा अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ की घोषणा की गई इस सभा के दौरान समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओ ने शिरकत की
माधौगढ़ के लीलावती गार्डन में समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में महिला प्रकोष्ठ की सभा आयोजित की गई जिसमें महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष से लेकर जिलाध्यक्ष सहित दिग्गज नेताओं ने शिरकत की
इस सभा के आयोजन की संपूर्ण रूपरेखा सैनिक प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष रामकुमार सिंह राजावत ने की इस सभा मे महिला प्रकोष्ठ की विधानसभा अध्यक्ष की घोषणा सपा जिलाध्यक्ष दीप राज गुर्जर के द्वारा की गई व महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष रीतू श्रीवास्तव को फूल माला पहिनाकर जोरशोर का स्वगत किया गया । वही भाजपा सरकार पर विकास हीन सरकार बताकर निशाना साधते हुए सपा दिग्गजों ने सपा सरकार बनाने का अनूरोध जनता से किया व कार्यकर्ताओं की हौसलाअफजाई की। सभा के दौरान भरी जन शैलाब उमड़ा सभा कक्ष व गार्डन परिसर में जनता का शैलाब इतना था कि खड़ा होना मुश्किल था।मौके पर कुसुम सक्सेना ज़िला अध्यक्ष, रश्मि यादव जिला अध्यक्ष ओरैया, रश्मीपाल प्रदेश सचिव , ममता कुशवाहा प्रदेश सचिव , मांडवी निरंजनपुर जिला अध्यक्ष , मीरा राठौर वरिष्ठ नेता, संतोषी प्रजापति, राणा, प्रजापति शैलजा वर्मा, कमलेश देवी, त्रिवेणी प्रजापति, मुन्नी राठौर, विनीत वर्मा, सुनीता जाटव , चुन्नी यादव , ममता वर्मा नगर अध्यक्ष, जालौन शैलजा वर्मा नगर अध्यक्ष उरई, विक्रम सिंह यादव, रामकुमार सिंह प्रजापति, जंगबहादुर, समस्त सपा कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी मौजूद रहे
