Chhatarpur News: थाना गढ़ी मलहरा पुलिस ने मुस्कान अभियान के तहत 24 घंटे के अंदर दो नाबालिक बालिकाओं को दस्तयाब कर किया परिजनों को सुपुर्द

Mohit Rathore (Khabar Up Tak)
0
थाना गढ़ी मलहरा पुलिस ने मुस्कान अभियान के तहत 24 घंटे के अंदर दो नाबालिक बालिकाओं को दस्तयाब कर किया परिजनों को सुपुर्द
------------------------------------------------
रिपोर्ट:-गजेंद्र सिंह राठौर (मध्य प्रदेश हेड) 
मोबाईल :- 8319893096
------------------------------------------------

*पुलिस अधीक्षक छतरपुर  अमित सांघी द्वारा "मुस्कान अभियान" के तहत जिले के समस्त थाना प्रभारी को  अपहृत/गुम बालक बालिका, गुम इंसान की अति शीघ्र दस्तयाबी करने हेतु निर्देशित किया गया है।*

दिनांक 1 फरवरी 2023 को थाना गढ़ी मलहरा में फरियादी उम्र 28 साल ने अपनी नाबालिक बहन उम्र 16 साल एवं फरियादी उम्र 34 साल ने अपनी बेटी उम्र 14 साल के बिना बताए घर से चले जाने पता लगाये जाने पर कोई पता नहीं चलने की रिपोर्ट की। रिपोर्ट पर *पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अमित सांघी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं एसडीओपी नौगांव श्री चंचलेश मरकाम के मार्गदर्शन में* थाना गढ़ी मलहरा में शीघ्र ही पृथक पृथक प्रकरण अपराध क्रमांक 27/24 एवं अपराध क्रमांक 28/24 धारा 363 भारतीय दंड विधान के तहत पंजीबद्ध कर शीघ्र ही अपह्रताओ की तलाश में प्रथक प्रथक पुलिस टीम जुट गई।
पुलिस टीमों द्वारा क्षेत्र के मार्गो, एवं संभावित स्थानों में तलाश की गई। एवं सीसीटीवी फुटेज चेक किए। 
आज मुखबिर की सूचना पर सुबह दोनों बालिकाओं के अंतरराज्जीय बॉर्डर थाना गढ़ीमलहरा कैमाहा चेक पोस्ट पर बालिकाओं के होने की सूचना प्राप्त हुई।
सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम कैमाहा चेक पोस्ट पहुंची एवं दोनों अपहृत बालिकाओं को दस्तयाब किया गया।
दोनों दस्तयाब बालिकाओं से महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पूछताछ की गई, दोनों बालिकाओं को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया गया। विवेचना कार्यवाही जारी है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गढ़ी मलहरा निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह ,उप निरीक्षक आर पी शर्मा, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक रामलाल, आरक्षक शैलेश सिंह, आरक्षक प्रताप, आरक्षक जुबेर , आरक्षक अनीश खान ,महिला आरक्षक नेहा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)