छरतपुर: ग्राम पंचायत थरा में रोजगार सहायक कृष्ण चंद्र शर्मा पिता कुंदन लाल शर्मा फ़र्जी दस्तावेजों के आधार पर कर रहा है नौकरी ।

Mohit Rathore (Khabar Up Tak)
0
*!! ब्रेकिंग न्यूज छतरपुर!!*

*!! ग्राम पंचायत थरा में रोजगार सहायक कृष्ण चंद्र शर्मा पिता कुंदन लाल शर्मा फ़र्जी दस्तावेजों के आधार पर कर रहा है नौकरी!!*


जनपद पंचायत छतरपुर ग्राम पंचायत थरा में फर्जी दस्तावेजो के आधार पर रोजगार सहायक बना कृष्ण चंद्र शर्मा हम आपको बता दें कि नियुक्त दिनांक 18.04.2011 से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ग्राम पंचायत थरा में रोजगार सहायक के पद पर कार्यरत कृष्ण चंद्र शर्मा पिता कुंदन लाल शर्मा जो कि उत्तर प्रदेश के लुहारगांव भाट के मूल निवासी हैं और मउरानीपुर में भी निजी मकान है फिर भी कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर रोजगार सहायक के पद पर शासन के नियमों के विपरीत नौकरी कर रहे हैं जबकि पूरे मामले में ग्राम पंचायत थरा के द्वारा पारित प्रस्ताव दिनांक 28.03.2010 में तत्कालीन सचिव द्वारा स्पष्ट लेख किया गया है कि उक्त  कृष्ण चंद्र शर्मा  ग्राम पंचायत थरा के निवासी नहीं है और ना ही जाब कार्ड है और ना ही मतदाता सूची में नाम है और ना ही राशन कार्ड है फिर भी नियमों के विपरीत जनपद पंचायत छतरपुर एवं ग्राम पंचायत थरा की तत्कालीन सरपंच रन्नो शर्मा कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर रोजगार सहायक के पद पर कृष्ण चंद्र शर्मा को नियुक्त दिलाने में कामयाब रही जो कि भ्रष्टाचार की परिधि में आता हैं पूरे मामले में कई ग्राम पंचायत के लोगों ने जनपद पंचायत छतरपुर,कलेक्टर छतरपुर, जिला पंचायत छतरपुर, प्रभारी मंत्री मध्यप्रदेश शासन शिकायत दर्ज कराई लेकिन कार्यवाही नहीं होना यह बडा सवाल है अब देखना होगा कि पूरे मामले में जिला पंचायत की स्वच्छ और ईमानदार छवि की सीईओ तपस्या परिहार उक्त पूरे मामले में क्या कार्यवाही करती है यह बडा सवाल है।।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)