एस.आर. इण्टर कालेज एवं बालिका इण्टर कालेज की वार्षिक गृह परीक्षाओं का हुआ पुरस्कार वितरण समारोह
उरई(जालौन)। एस.आर. इण्टर कालेज एवं एस.आर. बालिका इण्टर कालेज उरई की वार्षिक गृह परीक्षाओं का पुरस्कार वितरण समारोह आज विद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुआ। विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के प्रबन्धक अशोक राठौर ने बताया कि प्राईमरी वर्ग के 635, जूनियर वर्ग के 657, कक्षा नवम् के 459 तथा एकादश के 517 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें से 99 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। अपने सम्बोधन में अशोक राठौर ने बच्चों से अपने एक-एक पल का सदुपयोग करने का सुझाव दिया। उन्होंने छात्र/छात्राओं एवं उपस्थित उनके अभिभावकों से कहा कि शिक्षाक्षेत्र में हो रहे मूलभूत परिवर्तन के क्रम में बच्चों को स्कूली शिक्षा एवं स्वाध्याय के लिए बच्चों को अब पूरी तरह से तैयार रहना होगा तभी वह अपने में सफलता प्राप्त करेंगे। आज सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में प्राइमरी वर्ग से कक्षा शिशु की छात्रा प्राची गौतम, जूनियर वर्ग से कक्षा अष्टम् की छात्रा दिव्यभारती पाल, कक्षा नवम् से वर्षा देवी एवं कक्षा एकादश में राधिका सोनी ने अपने-अपने वर्ग में टॉप किया। कक्षा शिशु से ग्यारवीं तक प्राची, रिजवान अहमद, प्राची गौतम, आयुष वर्मा, रशमी, मु. हस्सान, तान्या गुर्जर, गगनदीप, रोहिणी यादव, गौरव यादव, यशी प्रजापति, विवेक, दिव्याभारती पाल, आशिक बाबू, हर्षराज, अंकुश यादव, महिमा, अभिनव बाथम, साफिया फातिमा, आदर्श श्रीवास्तव, हर्षित यादव, खुशी गौतम, राज वर्मा, करिश्मा, हिमांशु यादव, वर्षा देवी, निखिल, अनुप्रिया शाक्यवार, कार्तिकेय सिंह, रिद्विमा सिंह, करन, हरिश्चन्द्र राठौर, सृष्टि, दीपान्शु याज्ञिक, राधिका सोनी, मयंक याज्ञिक, अनुष्का सोनी, बलराम ने अपनी -अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को पुरस्कार देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य रमाकान्त द्विवेदी ने कहा कि आज बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु उनकी जिस किसी एक्टिीविटी में रूचि हो उसमें अपने ग्रीष्मकालीन अवकाश को लगाने की आवश्यकता है क्योंकि अब बहुआयामी प्रतिभा के धनी बच्चों का ही भविष्य उज्जवल है।
विद्यालय के चेयरपर्सन डा.सी.पी. गुप्ता ने बच्चों एवं उनके अभिभावकों को समय-समय पर अच्छी उपस्थिति एवं रिस्पोन्स के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। बालिका इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू गुप्ता ने उपस्थित सभी अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा संचालन विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार गोस्वामी ने किया। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम की व्यवस्था को सम्भालते हुए पुरस्कार वितरण में सहयोग के साथ अंकपत्र वितरित किये।