जिला क्राइम रिपोर्टर स्वेता सिंह राजावत जालौन

स्वेता सिंह राजावत‌‌
0

चार अभ्यस्त अपराधियों को गया 6 माह के लिए जिला बदर करते पुलिस अधीक्षक डॉ ईराज राजा



उरई(जालौन) अभ्यस्त अपराधी जिसके विरूद्ध जनपद के थानों में गंभीर धाराओं जैसे चोरी,लूट,बलवा गुंडा अधिनियम आदि में अभियोग पंजीकृत हैं को 6 माह की अवधि के लिये 4 अभियुक्तगणों में ग्राम हथनौरा थाना चुर्खी निवासी विजय सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह व राजेश सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह,ग्राम बरसार थाना कोटरा निवासी पुष्पेन्द्र पुत्र शिवशंकर ,ग्राम सींगपुरा कोतवाली जालौन निवासी देवेन्द्र कुशवाहा पुत्र प्रहलाद कुशवाहा को जिलाबदर कराया गया है । जिलाबदर अभियुक्त यदि जनपद की सीमा के अन्दर पाये जाते हैं तो उनके विरूद्ध गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 की धारा 10 के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी सम्बन्धित थाना प्रभारी उक्त कार्यवाही से 3 दिवस के अन्दर सम्बन्धित न्यायालय को अवगत करायेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)