*बदलाव की इवारत लिखने को फिर बेताब ,छठी बार लोकसभा प्रत्याशी भानु प्रताप वर्मा का भव्य स्वागत किया
जगम्मनपुर जालौन
किसानों नौजवानों के हितों में कार्य करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध सूक्ष्म लघु और मध्यम मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री वर्तमान सांसद भानु प्रताप वर्मा का रामपुरा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया श्री वर्मा ने अपने संबोधन में होली की बधाइयां देने के उपरांत उपस्थित संवाददाताओं से मुखातिव हुए उन्होंने वर्तमान सरकार की उपलब्धियां और आगामी विजन पर जोर दिया वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष उर्वजा दीक्षित ने कहा कि सांसद भानु प्रताप वर्मा पर केंद्रीय नेतृत्व ने हमेशा भरोसा जताया और अपने कार्यकाल में मंत्री जी हमेशा खड़े उतरे हैं क्षेत्र वासियों और जनपद वासियों ने हमेशा आशीर्वाद दिया है जनपद में बदलाव की इबारत लिखने वाले एकमात्र जनप्रति निधि नेता का रामपरा में भव्य स्वागत हुआ अवसर पर मौजूद मंडल अध्यक्ष प्रमोद कठेरिया मंडल महामंत्री विजय द्विवेदी शिवकुमार गौर पावन शीरोठिया वरिष्ठ पत्रकार आर ,के, मिश्रा दिलीप दुबे कमलेश पाठक पत्रकार सुखलाल सुनील शुक्ला अंकुर मिश्रा अमित परिवार सल्लू त्रिपाठी सौरव कुमार कुलदीप सानू खान अरविंद परिहार अशोक खटीक अरविंद भदौरिया बॉबी सोनी रज्जन पाल रविंद्र सिंह अरविंद परिहार मोहतखान जब्बार खान आमिर खान आसिफ खान साहिल इमरान आदि मौजूद रहे