थाना बमीठा पुलिस ने शराब तस्करी लोडर वाहन सहित करीब 170 लीटर अवैध शराब की जप्त आदतन अपराधी अवैध शराब तस्कर रवि लखेरा सहित अन्य आरोपियों पर अपराध दर्ज
जिला ब्यूरो चीफ गजेंद्र सिंह राठौर दैनिक संहार संसार
छतरपुर /आदतन अपराधी अवैध शराब तस्कर रवि लखेरा के विरुद्ध जिले में करीब एक दर्जन अपराध हैं दर्ज पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने समस्त थाना प्रभारी को नशाखोरों एवं अवैध रूप से नशा विक्रय करने वाले विक्रेताओं, तस्करों के विरुद्ध सख्त एक्शन कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।* छतरपुर जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत नशा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां की जा रही है इसी क्रम में थाना बमीठा में मुखबिर द्वारा विगत रात्रि गस्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम देवगांव तरफ से छतरपुर की ओर एक अवैध शराब से भरे पिकअप वाहन में अवैध शराब तस्कर रवि लखेरा एवं उसके साथी चंदनगर निवासी कुम्मू कुशवाहा शराब तस्करी कर रहे हैं।सूचना प्राप्त होते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी खजुराहो सलिल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बमीठा निरीक्षक पुष्पक शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की बताए स्थान मडतला तिगैला के पास चेक पॉइंट बनाया गया पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर पिकअप लोडर वाहन को मोड़ने प्रयास किया, वाहन के ना मुड़ने के कारण रात्रि के अंधेरी का फायदा उठाकर आरोपी रवि लखेरा एवं उसके साथी कुम्मू कुशवाहा निवासी चंद्र नगर थाना बमीठा व अन्य भागने में सफल रहे। स्थानीय लोगों एवं मुखबिर द्वारा उनकी पहचान की गई। पिक अप लोडर वाहन को चेक किया गया जिसमें अवैध शराब काफी मात्रा में रखी हुई थी। पिक अप लोडर वाहन को विधिवत थाना लाकर खाली कराया गया। जिसमें अंग्रेजी व्हिस्की रॉयल चैलेंज, रॉयल स्टैग, 8 पी एम, ऑफिसर चॉइस, सनी एवं गोवा तथा अन्य कंपनियों की 750 मिली बॉटल, 375 मिली बॉटल व 180 मिली के क्वार्टर सहित 170 लीटर से अधिक मात्रा की अवैध शराब पायी गयी। कुल शराब की मात्रा करीब 170 लीटर कीमती करीब 2 लाख रूपए आकी गई। समक्ष गवाहन अवैध शराब जप्त कर आरोपी रवि लखेरा निवासी ग्राम महेबा थाना ओरछा रोड एवं कुम्मू कुशवाहा निवासी चंद्रनगर थाना बमीठा जिला छतरपुर एवं अन्य के विरुद्ध थाना बमीठा में आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
अवैध शराब तस्कर रवि लखेरा एक आदतन अपराधी एवं अवैध शराब तस्कर है जिसके विरुद्ध जिले के पृथक पृथक थानों में करीब एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध हैं आदतन अपराधी रवि लखेरा, एवं कुम्मू कुशवाहा एवं अन्य संबंधित आरोपियों की तलाश व विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बमीठा निरीक्षक पुष्पक शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक अशोक शर्मा, प्रधान आरक्षक रामकृपाल, आरक्षक भानु पटेल, आरक्षक उदयवीर, आरक्षक नीकेश यादव, आरक्षक नवीन चौरसिया की अहम भूमिका रही।