पैसों की मांग पूरी न होने से झूठे केस में फसाने की दी जा रही धमकी
पीडि़त परिवार ने एसपी को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार
मध्यप्रदेश हेड खबर यूपी तक गजेंद्र सिंह राठौर की खास रिपोर्ट
छतरपुर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 5 अयोध्या बस्ती निवासी सकीला बानो पत्नी हसरत खान ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए आवदेन में आरोप लगाया है कि सहीदा बानो और उसके लडक़े रामू खान निवासी महोबा रोड अयोध्या बस्ती द्वारा पैसों की मांग की जा रही है और न देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी गई है। एसपी को दिए गए शिकायती आवेदन में बताया कि रामू आदतन अपराधी है जिसके द्वारा आये दिन कोई न कोई घटना घटित की जाती है। वह उसके परिवार से ईष्र्या रखते हैं जिस कारण झूठा केस कट्टा देने व हवाई फायर करने का मामला दर्ज कराने की धमकी जा रही है। पीडि़त सकीला बानो एवं कल्लू उर्फ हुसैन खान ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।