श्रीमान आयुक्त, चित्रकूटधाम मण्डल महोदय द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कबरई में मौजूद रहकर फरियादियों की सुनी गई समस्याएं

बेनामी
0
श्रीमान आयुक्त, चित्रकूटधाम मण्डल महोदय द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना कबरई में मौजूद रहकर फरियादियों की सुनी गई समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के सम्बन्ध में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट 

- आज दिनांक- 08.02.2025 को श्रीमान आयुक्त, चित्रकूटधाम मण्डल, श्री अजीत कुमार द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनपद महोबा के थाना कबरई में मौजूद रहकर जनसमस्याओं की सुनवाई की गई।
- इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महोबा, श्रीमती वन्दना सिंह की मौजूदगी में फरियादियों से संवाद कर उनकी शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुना गया एवं फरियादियों को उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु आश्वस्त कर उनकी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किये जाने हेतु मौके पर मौजूद राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम का गठन कर टीम को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं ।
- इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि./रा. श्री रामप्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वन्दना सिंह, प्र0नि0 कबरई श्री राधेश्याम वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
- इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा थाना समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं को सुना गया तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच करते हुए उनके त्वरित व विधिक निस्तारण हेतु संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण किया/कराया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)