छतरपुर : सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने, एक्सीडेंट की चपेट में आई एक आदिवासी महिला को ईलाज के लिए,मांगे गए 10 से 15000 रुपए,इलाज के नाम पर डॉक्टर का रवैया ठीक नहीं लग रहा, परिजनों ने मृतक महिला को छत्रसाल चौराहे पर जाम लगा कर आक्रोश व्यक्त किया। परिजनों ने सरकारी अस्पताल में डॉक्टर और नरसों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए, बताया की अस्पताल मे खुलेआम पैसों का लेनदेन चलता है,और बाहर की दवा लिखकर मरीजों को परेशान किया जाता है।मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों को समझा कर जाम खुलवाया। इस मौके पर उपस्थित रहे।
एसडीएम अखिल , , सी एस पी अमन मिश्रा, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर।
*एस एस भारत समाचार 24×7 से मध्यप्रदेश हैड,गजेंद्र सिंह राठौर की खास रिपोर्ट।*
