महोबा: थाना कबरई की पुलिस टीम ने दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।

Mohit Rathore (Khabar Up Tak)
0
थाना कबरई की पुलिस टीम ने दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार


- पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद महोबा में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग/गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में आज दिनांक 07.02.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपक दुबे के निकट पर्यवेक्षण में थाना कबरई प्रभारी निरीक्षक श्री राधेश्याम वर्मा द्वारा गठित की गई अपराध निरीक्षक श्री निर्मल कुमार वाजपेई मय हमराह कां0 धर्मेन्द्र कुमार व कां0 अर्जुन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना कबरई में पंजीकृत मु0अ0सं0 36/2025 धारा 333/115(2)/351(3)/64(1) बीएनएस से सम्बन्धित एक नफर वांछित अभियुक्त राकेश अहिरवार पुत्र जुगुल किशोर उर्फ जुग्गू अहिरवार उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम उटियां थाना कबरई जनपद महोबा को थानाक्षेत्र के ग्राम धरौन रोड़ खनिज बैरियर के पास थाना कबरई जनपद महोबा से नियमानुसार गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरान्त सम्बन्धित माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा जा रहा है ।

अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)