थाना अजनर पुलिस टीम ने अवैध देशी शराब के साथ 01 नफऱ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट
- पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद महोबा में आगामी त्यौहारों को शान्तिपूर्ण माहौल में सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत अपराध की रोकथाम हेतु अवैध शराब की बिक्री, परिवहन एवं निष्कर्षण पर प्रभावी रोक एवं ऐसे क्रियाकलापों में शामिल अभियुक्तों की चेकिंग एवं उनकी गिरफ्तारी/बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में दिनांक- 21.03.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक, श्रीमती वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़, श्रीमती हर्षिता गंगवार के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अजनर श्री सत्यवेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा गठित की गई उ0नि0 आकाश मौर्य मय हमराह का0 भरत सिंह व म0का0 प्रियंका गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 01 नफर अभियुक्त इन्द्रेश राजपूत पुत्र उत्तम राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बुधवारा थाना अजनर जनपद महोबा जिसके कब्जे से 01 सफेद प्लास्टिक की बोरी में 21 अदद क्वार्टर देशी शराब झूम ब्राण्ड नाजायज बरामद करते हुए मोहनपुर तिगैला ग्राम बुधवारा मोड़ के पास ग्राम इन्द्रहटा से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 60/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सम्पादित की गई ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
इन्द्रेश राजपूत पुत्र उत्तम राजपूत उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बुधवारा थाना अजनर जनपद महोबा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 आकाश मौर्य
2. का0 भरत सिंह
3. म0का0 प्रियंका गौतम