स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में हुई बैठक में अभिभावकों ने प्रबंध समिति के साथ की बैठक
अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट
अभिवावकों ने शिक्षण व्यस्था पर उठाए सवाल
स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज राठ महोबा रोड पनवाड़ी में मंगलवार को अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान छात्रों की शैक्षणिक प्रगति, नैतिक मूल्यों और उनके व्यक्तित्व विकास पर चर्चा की गई तब कुछ अभिभावकों ने कहा कि आपके स्कूल शिक्षक छात्रों को ट्यूशन पढ़ने के लिए परेशान करते हैं, और कक्षाओं में पढ़ाते नहीं हैं, प्रबंध समिति ने अभिभावकों से विद्यालय में सुधार के लिए कुछ दिन का समय मांगा है।
प्रधानाचार्य सतेंद्र राजपूत के न होने पर विद्यालय के नवआगंतुक प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने छात्रों के समग्र विकास के लिए स्कूल की आगामी योजनाओं और नई शिक्षक नीतियों की बात कही,
उन्होंने अभिभावकों से विद्यालय के साथ मिलकर बच्चों के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आवाहन किया, विद्यालय के संस्थापक जेपी राजपूत पंकज अग्रवाल एवं निर्देश रावत ने कहा कि अभिभावक शिक्षक बैठक से अभिभावकों को बच्चों के उन क्षेत्रों पर काम करने में मदद मिले जिनमें उनका बच्चा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है या किसी पहलू में पिछड़ रहा है। माता-पिता और शिक्षकों के बीच निरंतर संवाद उनके बच्चे की सीखने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अभिभावकों ने बैठक में स्कूल प्रबंधन से मजबूत प्रधानाचार्य रखने और स्कूल की शिक्षण व्यवस्था ठीक करने की बात की।
इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के सभी सदस्य स्कूल के एमडी आदर्श अग्रवाल वाइस प्रिंसिपल गोविंद चतुर्वेदी, तेजप्रताप सिंह, लल्लूराम पाल, श्रीप्रकाश अग्रवाल और समस्त स्टाफ मौजूद रहा।