स्कूल में धूम धाम से किया गया शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन

बेनामी
0
स्कूल में धूम धाम से किया गया शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन

अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट 
भरवारा प्रतिनिधि शनिवार को जैतपुर विकास खंड क्षेत्र के लाडपुर गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया इस दौरान छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी एवं कुलपहाड़ नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा द्वारा मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रवज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया सबसे पहले सरस्वती वंदना आलिया नैंसी प्रांसी उर्मिला शिवानी तिवारी द्वारा की गई उसके बाद स्वागत गीत के माध्यम से जैनब मेघा प्रियंका समीक्षा द्वारा कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र तिवारी ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए इस दौरान प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र तिवारी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अंकित सिंह अमित द्विवेदी नीतेंद्र तिवारी ने मंच का संचालन किया छत्रपाल यादव कृष्ण चंद्र विश्वकर्मा कमलेश पाठक सुधीर रमेश यादव  शिक्षक सहित ग्राम प्रधान श्रीमती शिवकुमारी राजपूत मौजूद रहे मंच का संचालन विद्यालय की ही छात्रा संध्या कुशवाहा द्वारा बहुत ही रोचक तरह से किया गया जिस पर आए हुए अतिथियों द्वारा छात्रा का उत्साह वर्धन किया गया

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)