बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में नामित सदस्य बनाए जाने पर श्री मानवेंद्र सिंह का आभार

बेनामी
0
बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में नामित सदस्य बनाए जाने पर श्री मानवेंद्र सिंह का आभार

अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट 
बांदा: बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा में नामित सदस्य के रूप में अपनी नई जिम्मेदारी मिलने पर सदस्य विधान परिषद श्री जितेंद्र सिंह सेंगर ने विधान परिषद सभापति श्री मानवेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पूरी तरह से समर्पित रहेंगे और इसके लिए अपना पूरा सहयोग प्रदान करेंगे। उनका उद्देश्य क्षेत्र के किसानों की समृद्धि के लिए कृषि विश्वविद्यालय से जुड़ी योजनाओं को जमीन पर उतारना है।

साथ ही, श्री जितेंद्र सिंह सेंगर विद्युत जांच समिति, याचिका समिति और विधान मंडल की आवासीय संबंधी संयुक्त समिति के सदस्य के रूप में भी कार्य कर रहे हैं। इन समितियों के माध्यम से वह जनता की समस्याओं का समाधान करने और संबंधित मुद्दों पर प्रभावी कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

यह निर्णय क्षेत्र के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आने की संभावना है।

अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)