स्कूलों में बच्चों ने खेली होली उड़ाए अबीर गुलाल

बेनामी
0
स्कूलों में बच्चों ने खेली होली उड़ाए अबीर गुलाल

अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट
 पनवाड़ी विकासखंड क्षेत्र के भरवारा गांव स्थित स्वामी निर्गुणानन्द जूनियर हाई स्कूल में गुरुवार को बच्चों ने जमकर होली खेली होली के छुट्टी से पहले आखिरी दिन बच्चे पहले से ही होली खेलने की पूरी तैयार करके आए थे सभी अपने घर से अबीर-गुलाल लेकर आए थे शिक्षकों ने छात्र छात्राओं के साथ हर्बल रंगों से होली खेली रासायनिक रंगों से बच्चों को दूर रहने के लिए कहा गया छात्रों ने खूब रंग गुलाल उड़ाएं इस मौके पर प्रबंधक जयचंद्र राजपूत ने कहा कि शिक्षा से ही मानव जीवन की सार्थकता सिद्ध होती है उन्होंने पानी बचाने के लिए भी अपील की बच्चों को होली का महत्व बताते हुए पानी बचाने की सलाह दी उन्होंने कहा कि होली एक ऐसा रंगबिरंगा त्यौहार है जिस हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और मस्ती के साथ मनाते हैं  प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन खोलकर भाई चारे का संदेश देता है। इस दौरान प्रबंधक जयचंद्र राजपूत प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार आशाराम सेन कल्लू राजपूत अजीत सिंह संदीप कुमार पवन कुमार हरिश्चंद्र विश्वकर्मा शिवराम कुशवाहा गीता नेहा रीना धन्तर राजपूत आदि शिक्षक मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)