बच्चों संग मनाई होली प्रधानाध्याक नितिन पाल द्वारा बच्चों को बताया गया कि केमिकल युक्त रंग का प्रयोग न करे ' कीचड़ से होली मत खेले तथा शान्तिपूर्ण तरीके से होली का त्यौहार मनाये शिक्षकों द्वारा बच्चों के साथ होली खेली गई तथा बच्चों मिठाई बाँटी गई इस अवसर पर प्रधानाध्यक नितिन पाल ' अंशुल यादव शिक्षक ' विक्की राठौर जगराम राठौर राहुल राठौर छेदालाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे
