एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने चरखारी आवास में व्यापारियों की समस्याएं सुनी

बेनामी
0
विधान परिषद के सदस्य एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने चरखारी आवास में व्यापारियों की समस्याएं सुनी 

अमलेश राजपूत की खास रिपोर्ट 

आज चरखारी आवास पर व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री आनंद दमले जी एवं व्यापार मंडल पदाधिकारियों संग मुलाकात कर व्यापारी बंधुओं की समस्याएं एवं नगर के विकास संबंधित चर्चा की, साप्ताहिक बाजार रविवार को मंडी गेट खोले जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की,महोबा से चरखारी गोरहरी राठ से उरई एवं चरखारी से वाया राठ हमीरपुर के लिए बस चलाने की मांग की गई संबंधित विभागीय अधिकारी से वार्ता की होली बाद उक्त रूट पर बस चलाने को कहा एवं चरखारी में आयुर्वेदिक हॉस्पिटल की जमीन हस्तांतरण की कार्यवाही जल्दी की जाए l व्यापारियों की अन्य समस्याओं को भी सुना निस्तारण का भरोसा दिलाया,व्यापारियों ने योगी सरकार में सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति सरकार की तारीफ की l सभी व्यापारियों को होली पर्व पर शुभकामनाएं प्रदान की l उक्त अवसर पर श्री आलोक खरे, श्री अनिल सोनी, श्री नीरज गुप्ता,श्री प्रदीप पंसारी,श्री रमजान सौदागर,श्री कैलाश ताम्रकार, श्री राहुल बड़ोनिया,श्री रामबाबू गुप्ता, श्री रामजी सोनी, श्री रजनीश गुप्ता सहित व्यापारी बंधु

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)