हनुमान जन्मोत्सव पर सामूहिक चालीसा पाठ से सभी के मंगल की कामना— देवेंद्र नारायण तिवारी
अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट
देव हनुमान मंदिर छतेसर में भंडारे का हुआ आयोजन
पनवाड़ी/ महोबा
हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर देव हनुमान मंदिर छतेसर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया इसके बाद भंडारे को शुरू किया गया, “हनुमान जन्मोत्सव समारोह के आयोजक लेखक देवेंद्र नारायण तिवारी ने कन्या पूजन कर भंडारे की शुरुआत कराई, चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में खीर, बाल भोग, चना और केले का प्रसाद वितरित किया गया„
इस भंडारे में लगभग 250 श्रद्धालुओं ने प्रसाद खीर ग्रहण किया। समारोह में पनवाड़ी नगर के गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया, जिनमें डा राजेंद्र तिवारी, डा सतीश गुप्ता, डा जयप्रकाश मिश्रा, डा अरविंद्र तिवारी, राजबहादुर तिवारी, संकेत शिवकुमार और गीता ज्ञानस्थली विद्यालय की टीम भारत सिंह लोधी,मनीष सोनी, शोभित पाठक आदि प्रमुख थे।
सामूहिक पाठ के उपरांत लेखक देवेंद्र नारायण तिवारी ने कहा कि प्रभु हनुमान जी का स्मरण करते हुए सामूहिक चालीसा पाठ से सभी का मंगल हो ऐसी कामना है,विपरीत परिस्थितियो में प्रभु हनुमान सहायक हैं, माता अंजनी के दुलारे केसरी के लाल मारुति के चरित्र को पढ़कर हमारी युवा पीढ़ी को सीखने की जरूरत है, हनुमान जी के चित्र को साथ रखकर उनके चरित्र का अनुसरण भी जीवन में धारण करते रहना चाहिए