अपनी ही माँ की हत्या करने वाले हत्यारोपी पुत्र को थाना कबरई की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट
- पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री प्रबल प्रताप सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद महोबा में आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व ऐसी घटनाओं को कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक- 26.04.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक महोबा, श्रीमती वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपक दुबे के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कबरई श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित की गयी पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 126/25 धारा 103(1) बीएनएस थाना कबरई जनपद महोबा से सम्बन्धित एक नफर वांछित अभियुक्त जिसने मामूली विवाद में अपनी ही माँ पर जानलेवा हमला कर हत्या कर दी थी, इस घटना को कारित करने वाले वांछित अभियुक्त हीरालाल कुशवाहा पुत्र स्व0 लाखन कुशवाहा निवासी मुहल्ला विशालनगर कस्बा व थाना कबरई जनपद महोबा उम्र 32 वर्ष मु0 विशालनगर कस्बा व थाना कबरई जनपद महोबा को मोहल्ला विशालनगर से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है, बाद गिरफ्तारी अभियुक्त उपरोक्त को सम्बन्धित माननीय न्यायधीश के समक्ष पेशी के उपरान्त जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. निरीक्षक श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह, SHO थाना कबरई
2. कां0 अंकित कुमार पटेल
गिरफ्तार अभियुक्त-
हीरालाल कुशवाहा पुत्र स्व0 लाखन कुशवाहा उम्र करीब 32 वर्ष निवासी मुहल्ला विशालनगर कस्बा व थाना कबरई जनपद महोबा ।