एमएलसी जितेंद्र सेंगर ने तिंदुही, पचपहरा गांव में चौपाल लगा सुनी समस्याएं,निदान का दिया भरोसा
अमरेश राजपूत की खास रिपोर्ट
भाजपा संगठन के निर्देश पर डॉ भीमराव अंबेडकर संपर्क अभियान के अंतर्गत खन्ना मंडल के ग्राम पचपहरा एवं ग्राम तिंदुही में अनुसूचित बस्तियों में ग्रामीणों से संपर्क कर सरकार की योजनाओं से अवगत कराया एवं चौपाल माध्यम से ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर स्वास्थ्य,पेयजल,सीसी सड़क एवं पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं से लोगों द्वारा अवगत कराया कुछ समस्याओं को मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारी से वार्ता कर निस्तारण के निर्देश दिए l साथ में भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री ओंकार सोनी जी, चेयरमैन मतौंध श्री सुधीर सिंह जी, श्री हरिश्चंद जी, बूथ अध्यक्ष श्री सागर जी,श्री आकाश जी, आशीष निगम जी सहित ग्राम वासी